-
Rajesh Khanna Life Story: राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। राजेश खन्ना जितने बड़े एक्टर थे उतने ही उम्दा इंसान भी थे। इसकी कई कहानियां आज भी सुनी सुनाई जाती हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जब राजेश खन्ना ने अपने बंगले पर एक मजदूर को नशा करते देख लिया था तब उन्होंने ऐसा कुछ किया था कि हर कोई हैरान रह गया था।
-
राजेश खन्ना मुंबई में जिस बंगले में रहते थे उसका नाम आशीर्वाद था। बंगले में जब कोई काम होता तो जितने भी मजदूर वहां काम करते उन्हें भी वही खाना दिया जाता जो राजेश खन्ना खाते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-who-seperate-without-divorce-refused-to-work-with-raajkumar-friend-for-this-reason/1697354/">‘वो खुदकुशी कर लेंगे..’, जब दोस्त ने डिंपल से की राजेश खन्ना का करियर बचाने की अपील, मिला था ये जवाब</a> )
-
एक दिन राजेश खन्ना ने देखा कि उनके यहां काम करने वाला एक मजदूर कुछ नशा कर रहा है। ये देखने के बाद राजेश खन्ना ने अपने सेक्रेटरी को बुलाया औऱ उससे कहा कि इसे 100 रुपए अधिक दे देना।
-
जब सेक्रेटरी ने उनसे कारण पूछा तो राजेश खन्ना ने कहा- इंसान नशा तभी करता है जब उसे कोई आर्थिक या मानसिक दिक्कत होती है। मानसिक का तो हम कुछ कर नहीं सकते लेकिन आर्थिक तौर पर मदद जरूर कर सकते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-lifestory-when-dimple-kapadia-husband-gives-expensive-gifts-to-reliance-owner-mukesh-ambani-brother-anil-ambani-wife-tina-munim/1681888/">हर झगड़े के बाद टीना अंबानी को गिफ्ट से लाद देते थे राजेश खन्ना, जानिए क्यों टूट गया था रिश्ता</a> )
-
सेक्रेटरी ने ठीक वैसा ही किया जैसा राजेश खन्ना ने उनसे कहा। जब ये बात उस मजदूर को पता चली तो वह राजेश खन्ना के पास पहुंच गया औऱ रोने लगा।
-
रोते हुए उस मजदूर ने राजेश खन्ना से कहा कि आपने मेरी मदद की ये जानते हुए भी कि मैं नशा कर रहा था। आपसे वादा करता हूं कि आज के बाद मैं कभी नशा नहीं करूंगा। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-dimple-kapadia-husband-was-mad-in-love-with-anju-mahendru-know-all-about-this-affair/1676247/">डिंपल से पहले इनके प्यार में पागल थे राजेश खन्ना, ब्रेकअप के 17 साल बाद तक नहीं की थी बात</a> )
-
राजेश खन्ना ने उसे शाबाशी दी और सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि चुप हो जाओ क्योंकि आई हेट टियर्स। इतना कहकर राजेश खन्ना वहां से चले गए।
-
राजेश खन्ना के इस कदम की जिसको भी जानकारी हुई हर वो शख्स हैरान रह गया।